Jidhar jaate hai sab jaana achcha nahin lagta - Javed Akhtar
Javed Akhtar जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता मुझे पामाल* रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना, हामी भर लेना बहुत हैं फ़ायदे इसमें मगर अच्छा नहीं लगता मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है किसी का भी...